डीपीएल 2025: पुरानी दिल्ली 6 ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को 10 रन से हराया
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए हाई-स्कोरिंग दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 ने शानदार हरफनमौला खेल दिखाते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स को 10 रन से मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पुरानी
पुरानी दिल्ली 6 की टीम विकेट मिलने की खुशी मनाती हुई


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)।

अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए हाई-स्कोरिंग दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 ने शानदार हरफनमौला खेल दिखाते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स को 10 रन से मात दी।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पुरानी दिल्ली 6 ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए। टीम के लिए समर्थ सेठ ने 46 गेंदों में 80 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें बेहतरीन टाइमिंग और तेज़ रनगति देखने को मिली। उन्हें प्रणव पंत (46 रन, 36 गेंद) का अहम साथ मिला, जबकि वंश बेदी ने महज़ 9 गेंदों में 31 रन की तूफ़ानी पारी खेलकर स्कोर को 200 तक पहुँचाया। गेंदबाज़ी में टाइगर्स के पंकज जसवाल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके।

जवाब में न्यू दिल्ली टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद शिवम गुप्ता (39 रन, 24 गेंद) और वैभव रावल (62 रन, 35 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन अंतिम ओवरों में पुरानी दिल्ली 6 के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ वापसी की।

टीम के स्टार गेंदबाज़ और पर्पल कैप धारक उदव मोहन ने एक बार फिर दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत टीम ने 10 रन से जीत दर्ज की।

संक्षिप्त स्कोर –

पुरानी दिल्ली 6: 200/6 (समर्थ सेठ 80, प्रणव पंत 46, पंकज जसवाल 3/28)

न्यू दिल्ली टाइगर्स: 190/7 (वैभव रावल 62, शिवम गुप्ता 39, उदव मोहन 2/29)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे