श्री कृष्ण जन्मोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन
रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मुकेश का
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन


रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

मुकेश काबरा ने बताया आयोजन स्थल पर नाट्य और झांकी प्रतियोगिता मंच को बनाने के पूर्व भूमि पूजन का कार्यक्रम आज समिति के आचार्य की उपस्थिति में समिति के पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व आयोजन स्थल पर दही हांडी के प्रारूप को भी सजावट के साथ टांगा गया।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को दोपहर तीन बजे से (5 वर्ष से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों के लिए) बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। वहीं, 17 अगस्त को संध्या चार बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य मंचन का आयोजन होगा। मुकेश काबरा ने समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

समिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत और संजय पोद्दार ने गोबिंदाओं की टीम और बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागिओं को 15 अगस्त के पूर्व मेन रोड, केडिया साईकिल और चुटिया के सतीश सिन्हा से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak