कोटरंका के जवाहर नवोदय विद्यालय में जागरूकता व्याख्यान, छात्रों व शिक्षकों की रही भागीदारी
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना ने कोटरंका स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में युवाओं की सुरक्षा और मानवता के कल्याण विषय पर नशा मुक्ति जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में नशा
कोटरंका के जवाहर नवोदय विद्यालय में जागरूकता व्याख्यान, छात्रों व शिक्षकों की रही भागीदारी


जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना ने कोटरंका स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में युवाओं की सुरक्षा और मानवता के कल्याण विषय पर नशा मुक्ति जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना था।

व्याख्यान में बताया गया कि नशीले पदार्थों का गैर-चिकित्सीय और अत्यधिक सेवन व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। वहीं अवैध नशीली दवाओं का उत्पादन, वितरण और बिक्री समाज के लिए दीर्घकालिक हानिकारक परिणाम लाती है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार, समुदाय, स्वास्थ्य सेवाएं, कानून प्रवर्तन एजेंसियां और व्यक्ति, सभी की सामूहिक भूमिका जरूरी है।

कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें 12 छात्र, 15 छात्राएं और 3 शिक्षक शामिल थे। विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय ने इस तरह के सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया जिससे दूरदराज के राजौरी जिले के युवाओं और नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा