Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 9 अगस्त (हि.स.)। आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस की ओर से लगाये जा रहे जनता दरबार की अगली कड़ी में कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की 11 अगस्त की सुबह 11 बजे से कांग्रेस भवन में लोगों की समस्याओं को सुनेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने शनिवार को बताया कि जनता दरबार जनता से सीधे जुड़ाव का सिर्फ एक माध्यम ही नहीं बल्कि आम लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास है। ताकि जनता का भरोसा सरकार और प्रशासन पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि जो भरोसा और उम्मीद महागठबंधन सरकार पर पुनः जताया है उस पर संगठन और सरकार खरा उतरने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak