रक्तदान यात्रा के तहत एम्स विजयपुर में 1400 युवाओं ने किया रक्तदान
सांबा, 9 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई सिंदूर महा रक्तदान यात्रा के तहत एम्स विजयपुर जम्मू में महाराष्ट्र से आए 1400 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय यूनियन हेल्थ मंत्री प्रतापराव जाधव और मह
रक्तदान यात्रा के तहत एम्स विजयपुर में 1400 युवाओं ने किया रक्तदान


सांबा, 9 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई सिंदूर महा रक्तदान यात्रा के तहत एम्स विजयपुर जम्मू में महाराष्ट्र से आए 1400 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय यूनियन हेल्थ मंत्री प्रतापराव जाधव और महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री डॉ. उदय रविंद्रा समंत ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि यह अभियान देश में एकजुटता और सेवा भावना का परिचायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर जारी है, जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत में चुनाव पूरी पारदर्शिता से होते हैं।

एम्स विजयपुर के डायरेक्टर शक्ति गुप्ता ने इस महा रक्तदान मुहिम की सराहना की और बताया कि आज 60 युवाओं ने रक्तदान किया जबकि कल भी इसी संख्या में युवा रक्तदान करेंगे। इस अभियान से जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में रक्तदान की जागरूकता बढ़ेगी।

रक्तदान यात्रा में शामिल युवाओं ने मानव सेवा के लिए इस पहल को प्रेरणादायक बताया और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA