Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में नव-नियुक्त संकाय सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए नियुक्त शिक्षकों को विश्वविद्यालय के नियमों एवं विनियमों से अवगत कराना था। कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने अपने चार दशक से अधिक के शैक्षणिक व प्रशासनिक अनुभवों से प्रेरणादायक विचार साझा किए। नवीन संकाय सदस्यों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला में अकादमिक प्रथाएं, नियम व विनियम, प्रशासनिक प्रक्रियाएं, भंडार एवं क्रय प्रक्रियाएं, शोध एवं विकास पद्धतियां, परीक्षा प्रणाली, वित्तीय नियम एवं प्रक्रियाएं, मान्यता, डाटा प्रबंधन एवं कार्यक्रम संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यशाला का समन्वय प्रो. सुप्राण के. शर्मा, निदेशक ने किया जबकि सहायक निदेशक आर्किटेक्ट अनूप कुमार शर्मा आयोजन सचिव रहे। इसमें 27 नए संकाय सदस्य शामिल हुए। प्रमुख वक्ताओं में प्रो. बलबीर सिंह (डीन-एए), प्रो. ए.के. दास (डीन-आरएंडडी), प्रो. सुमीत गुप्ता (प्रभारी परीक्षा), प्रो. सुप्राण के. शर्मा, त्रिप्ती सैटू गुप्ता (उप-पंजीयक आरएंडडी) एवं भावना मिश्रा (सहायक पंजीयक स्थापना) शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन आयोजन सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा