छात्रों ने रक्षा सूत्र बांधकर लिया नारी सम्मान का संकल्प
दुमका, 8 अगस्त (हि.स.)। सतन आश्रम, धधकिया की ओर से संचालित राम गोपाल शर्मा गुरूकुलम में रक्षाबंधन के पर्व के पूर्व वृक्षों को छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष बचाने का संकल्प लिया। पर्यावरण के बचाव को लेकर यह कार्यक्रम आयोज
छात्राओं को रक्षासूत्र बांधते छात्र


दुमका, 8 अगस्त (हि.स.)। सतन आश्रम, धधकिया की ओर से संचालित राम गोपाल शर्मा गुरूकुलम में रक्षाबंधन के पर्व के पूर्व वृक्षों को छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष बचाने का संकल्प लिया।

पर्यावरण के बचाव को लेकर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरूकुलम के संरक्षक स्वामी आत्मानंद ने कहा कि मौजूदा समय में पेडों की अंधाधुंध कटाई के चलते प्राकृतिक असंतुलन की स्थिति पैदा हो गई है। यही वजह है गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के आसपास तक चला जा रहा है। अगर हम आज इन वृक्षों का संरक्षण नहीं करेंगे, तो आने वाले वर्षों में धरती आग का गोला बन जायेगा। हम अपने आने वाली पीढ़ी को यह कैसा पर्यावरण दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जब धरती ही रहने योग्य नहीं बचेगी, तो मानव और मानवता कैसे बच सकती है।

इस मौके पर छात्रों ने छात्राओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हमेशा नारी के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया।

इस मौके पर आचार्य, छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार