Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 07 अगस्त (हि.स.)। रांची के सदर अस्पताल में एक 54 वर्षीय महिला के पैर में बने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला को पिछले 4 साल से बाएं पैर में ऊपर की तरफ सूजन थी।रांची सदर अस्पताल में सर्जन डॉ अजीत कुमार के अनुसार महिला एस देवी के पैर में यह सूजन पिछले दो महीने में बहुत तेजी से बढ़ने लगी थी। मरीज को दर्द और पैर में भारीपन से काफी परेशान थी। उनकी जांच की गई तो पता चला कि उन्हें ट्यूमर है जो नस से चिपका था एवं मांसपेशियों को क्षतिग्रस्त कर चुका था। फेमोरल वेसल नामक मुख्य रक्त नालिका से चिपके रहने एवं आकार में अत्यधिक बड़ा होने के कारण यह काफी क्रिटिकल ऑपरेशन था। गुरुवार को सर्जन डॉ अजीत कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर विवेक गोस्वामी, एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर चंदन झा की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे