झारखंड-चार गर्ल्स बटालियन कैंप परिसर में मना रक्षाबंधन समारोह
दुमका, 7 अगस्त (हि.स.)। झारखंड-चार गर्ल्स बटालियन, एनसीसी दुमका परिसर में रक्षाबंधन का पावन पर्व गरिमा और उत्साह से गुरूवार को मनाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब की महिला सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर वहां तैनात सैनिकों को राखी बांध उनके प्रति आभ
सैनिकों के साथ लायंस क्लब सदस्य


दुमका, 7 अगस्त (हि.स.)। झारखंड-चार गर्ल्स बटालियन, एनसीसी दुमका परिसर में रक्षाबंधन का पावन पर्व गरिमा और उत्साह से गुरूवार को मनाया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब की महिला सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर वहां तैनात सैनिकों को राखी बांध उनके प्रति आभार व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद लायंस क्लब की महिला सदस्यों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांध उनके लंबे जीवन और सफलता की कामना की। सैनिकों ने भी इस भावुक पल पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि दूर अपने घर से रहते हुए ऐसे आयोजन उन्हें घर और अपने परिवार की बेहद याद दिलाते हैं। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम केवल सैनिकों को न केवल सम्मान देते हैं, बल्कि समाज और सेनाओं के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाते हैं।

एनसीसी कैडेट्स ने भी इस आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि हम हर वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर समाज के रक्षकों को राखी बांधते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें चार झारखंड गर्ल्स बटालियन के सैनिकों को राखी बांधने का अवसर मिला। यह अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक और भावनात्मक रहा।

कार्यक्रम में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर इस कार्यक्रम में लायन शालिनी अग्रवाल, रंजिता देवी, डॉ स्वेता स्वराज, पूजा पटवारी, प्रतिप्ताह मुखर्जी, सुनील जायसवाल, डॉ अमुला पॉल, संदीप पटवारी, सुनील साहा और राज किशोर सिंह भी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार