Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर हाई स्कूल पंगियारी की छात्राओं के एक समूह ने आज पुलिस स्टेशन अखनूर का दौरा किया और इस त्यौहार को अनोखे और भावपूर्ण तरीके से मनाया।
इस दौरान छात्राओं ने पुलिस स्टेशन के अधिकारियों और कर्मियों को राखी बाँधी और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस बल के समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए अपना आभार और सम्मान व्यक्त किया।
अधिकारियों ने छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे क्षण समुदाय और पुलिस के बीच के बंधन को और मज़बूत करते हैं। एसएचओ अखनूर ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह त्यौहार सुरक्षा, विश्वास और एकता के मूल्यों का प्रतीक है जो पुलिस सेवा के मूल सिद्धांत भी हैं।
अखनूर पुलिस टीम ने भी छात्राओं को उपहार देकर उनके इस विचारशील कार्य की सराहना करते हुए और रक्षाबंधन की भावना का जश्न मनाते हुए उनके प्रति प्रेम का इज़हार किया।
इस उत्सव ने न केवल त्यौहार के दिन को खुशियों से भर दिया बल्कि नागरिकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच पारस्परिक सम्मान और जिम्मेदारी की याद भी दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता