Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन का एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला, जहां पुरानी दिल्ली 6 ने वेस्ट दिल्ली लॉयन्स को 15 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दर्शकों को पूरे मैच के दौरान रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत संतुलित रही। समर्थ सेठ ने 36 गेंदों में 52 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली, जिसमें उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए स्कोरबोर्ड को निरंतर आगे बढ़ाया। देव लकड़ा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 31 गेंदों में 47 रन ठोके। इन दोनों के बीच अहम साझेदारी ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में एकांश डोबाल ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर पारी को तेज़ गति दी और टीम का स्कोर 20 ओवरों में 186/6 तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लॉयन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया, जिससे टीम दबाव में आ गई। लेकिन आयुष डोसाजा ने अकेले मोर्चा संभाला और शानदार शतक लगाया। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जुझारू बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिल पाने के कारण लॉयन्स 20 ओवर में 171/8 तक ही पहुंच पाए और 18 रन से मुकाबला हार गए।
पुरानी दिल्ली 6 के गेंदबाजों ने दबाव में शानदार खेल दिखाया। रजनीश डाडर ने अपनी लाइन और लेंथ पर पूरा नियंत्रण रखते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी ने मिडल ओवर्स में रनगति को बांधा और लॉयन्स की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय