Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 07 अगस्त (हि.स. )। राजधानी रांची में 28 अगस्त से तीन सितंबर तक सांसद कला महोत्सव मनाया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें विद्यालयों के आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी। सेठ ने बताया कि इस चित्रांकन प्रतियोगिता का थीम ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैन्य प्रेम है। इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम के प्रति जागरूकता लाना है। उनकी रचनात्मकता को सार्वजनिक पटल पर दिखाना है।
सेठ ने बताया कि इस महोत्सव के लिए हमने रांची के 50 से अधिक विद्यालयों से संपर्क करने का लक्ष्य लिया है। इसमें 20 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। समिति के लोग सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों से भी संपर्क करेंगे। सबसे उत्कृष्ट पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि दो घंटे की प्रतियोगिता में बच्चों को ऑन स्पॉट पेंटिंग करनी है और सभी विद्यालयों से श्रेष्ठ पांच पेंटिंग्स का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद ऐसे श्रेष्ठ पांच पेंटिंग्स के विजेताओं की एक बार फाइनल प्रतियोगिता होगी, उसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए गठित आयोजन समिति में संयोजक मनोज कुमार गुप्ता के अलावे राजीव सहाय, शुभंकर चौधरी, रूही उज्जवल, धनंजय कुमार, रमेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार शामिल हैं।
पत्रकार वार्ता में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के परिवारजनों के लिए परिवार सुरक्षा पुस्तिका तैयार की जा रही है। इसका नि:शुल्क वितरण रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए किया जाएगा। इस परिवार सुरक्षा पुस्तिका का उद्देश्य परिवार की सारी जानकारी को एक जगह एकत्र करके रखना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे