उपराज्यपाल ने वाहन दुर्घटना में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर दुख जताया
श्रीनगर, 07 अगस्त (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में हुए दुखद हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने ''एक्स'' पर एक पोस्ट में कहा है कि उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ
उपराज्यपाल सिन्हा ने उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में हुए दुखद हादसे में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर किया गहरा दुख व्यक्त


श्रीनगर, 07 अगस्त (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में हुए दुखद हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उपराज्यपाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा है कि उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ जवानों की जान जाने से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वाेत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह