Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,7 अगस्त (हि.स.)। व
वीरवर को साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने राजकीय महिला महाविद्यालय परेड जम्मू के सहयोग से 'अस्मिता' कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी नई दिल्ली के संयोजक डोगरी सलाहकार बोर्ड मोहन सिंह ने की। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले प्रतिभागियों में विजया ठाकुर, चंचल बसीन, सरिता खजूरिया, प्रोमिला मन्हास और सुषमा कुमारी चौधरी थे। प्रारंभ में साहित्य अकादमी के संयोजक डोगरी सलाहकार मंडल ने साहित्य अकादमी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि साहित्य अकादमी भारत का एकमात्र संगठन है जो भारत की सभी 24 भाषाओं और उनके साहित्य का ध्यान रखता है। अकादेमी ने भाषाओं और साहित्य के विकास के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए।
साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने इस कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया है कि महिला लेखकों को अपनी भावनाओं को बोल्ड आवाज के साथ व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान किया जा सके। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया। दूसरे अर्थ में, यह डोगरी महिला लेखकों की एक लघु काव्य संगोष्ठी थी।
सभी प्रतिभागियों ने एक से एक विशिष्ट डोगरी मुहावरेदार शब्दावली के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ कविता प्रस्तुत की और सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन परेड जम्मू ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता