आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
दुमका, 7 अगस्त (हि.स.)। लगातार हो रही बारिश और बारिश के बीच हो रही जानमाल का नुकसान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिले के सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के माथाकेशो गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक कुणाल यादव (24) की मौत हो गई। जान
सिंबॉल


दुमका, 7 अगस्त (हि.स.)। लगातार हो रही बारिश और बारिश के बीच हो रही जानमाल का नुकसान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिले के सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के माथाकेशो गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक कुणाल यादव (24) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुणाल अपने धान खेत को देखने गया था। इसी दौरान हल्की बारिश के साथ हुए आसमानी बिजली कड़की। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में कुणाल आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सरैयाहाट पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

बताया जाता है कि मृतक पर सरैयाहाट थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार