Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया गांव के कुएं से मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को रांची के रिम्स में किया गया।
कुएं से शव बरामद होने के बाद तरहसी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया था, लेकिन शव की स्थिति बेहद खराब हाेने के कारण यहां पोस्टमार्टम नहीं हो सका और रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव तरहसी पहुंचा । अंतिम संस्कार के लिए लड़के का शव उसके भंडरा गांव स्थित घर ले जाया गया, जबकि लड़की का शव पूर्णी टरिया घर भेजा गया। लड़की के शव का अंतिम संस्कार कौन करेगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। लड़की के घर पर ताला लटका हुआ है। चर्चा है कि गांव और समाज के लोग मिलकर दाह संस्कार कर सकते हैं। जनप्रतिनिधियों की भी सक्रियता सामने आ सकती है।
उल्लेखनीय है कि ऑनर किलिंग में उपरोक्त युवक-युवती की हत्या होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की पक्ष के आरोपी पिता उपेन्द्र महतो, मां कलावती देवी, चाचा जनेश्वर महतो, विमलेश महतो उर्फ राजेश महतो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
रविवार को पूर्णी टरिया के कुएं से युवक-युवती का शव बरामद किया गया था। युवक की पहचान भंडरा के वीरेन्द्र सिंह (22) पुत्र सुभाष कुमार उर्फ कारू सिंह और युवती पूर्णी टरिया गांव के उपेन्द्र सिंह की बेटी विभा कुमारी (21)के रूप में हुई थी। दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे।
कारू मेहता टैक्टर चलवाता था। वह शुक्रवार एक अगस्त से लापता था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की पक्ष इसके खिलाफ था। कई बार दोनों को समझाया था, लेकिन नहीं मानने पर योजना बनाकर उनकी हत्या कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार