Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर नदियों पर दिखाई दे रहा है। बारिश की वजह से मुरादाबाद में रामगंगा नदी के जलस्तर में इजाफा हुआ है। नदी का जल स्तर 24 घंटे में लगगभ एक मीटर ऊपर उठा है। मंगलवार को रामगंगा नदी का जलस्तर 188.90 मीटर पहुंच गया।
बाढ़ खंड विभाग का मानना है कि जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रामगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे मोहल्लों के लिए खतरा बढ़ सकता है। हर वर्ष जलस्तर बढ़ने में कई गांवों में नदी का पानी घुस जाता है। बाढ़ के हालात में मुख्यालय से गांवों का संपर्क टूट जाता है। जिले के गांवों में रामगंगा नदी, कोसी नदी और फीका नदी में पानी बढ़ने के कारण बाढ़ के हालात बनते हैं। फिलहाल रामगंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साेमवार को रामगंगा नदी का जलस्तर 187.67 मीटर था, वहीं मंगलवार की सुबह 8 बजे 188.90 मीटर पहुंच गया है। उधर कोसी नदी में भी लालपुर बैराज से 5834 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है।
बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता आरके गंगवार ने बताया कि ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही टीम भी ग्रामीणों से संपर्क में है। इसके अलावा कंट्रोल रूम भी सुचारू स्थिति में है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल