एमडीएम अस्पताल : किडनी ट्रांसप्लांट और ब्रेन डेथ क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित
jodhpur


जोधपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। विश्व अंगदान दिवस पर जयपुर में स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मथुरादास माथुर अस्पताल को किडनी ट्रांसप्लांट और ब्रेन डेथ क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एमडीएम अस्पताल को बेस्ट इमर्जिंग ट्रांसप्लांट सेंटर के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया। एमडीएम अस्पताल की ट्रांसप्लांट टीम की तरफ़ से सहायक आचार्य यूरोलॉजी डॉ. नवीन और ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर शिमला पुनिया ने चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अंबरीश कुमार से यह पुरस्कार ग्रहण किया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा और एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने इसके लिए ट्रांसप्लांट टीम को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश