पांच अगस्त राष्ट्र धर्म के महाविजय का प्रतीक दिवस
महाविजय दिवस मनाते


प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज इकाई द्वारा 5 अगस्त सनातन धर्म की पुनर्प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मुट्ठीगंज कार्यालय में मनाया गया। मिशन के संरक्षक कुमार नारायण एवं भाजपा प्रवक्ता एवं मिशन के प्रभारी राजेश केसरवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि 5 अगस्त राष्ट्र धर्म के महा विजय का प्रतीक दिवस और स्वाभिमान, संकल्प और सनातन की पुनर्प्रतिष्ठा का दिन है।

इस अवसर पर दाेनाें पदाधिकारियों ने बताया कि 2019 में यही वह दिन था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 का अंत हुआ और जम्मू-कश्मीर को आतंक और अलगाववाद की बेड़ियों से मुक्ति मिली। इसके अलावा 2020 में इसी दिन श्रीराम जन्मभूमि पर भूमिपूजन कर हजारों वर्षों का सनातनी संघर्ष विजय में बदला। जहां अब भव्य रामलला का मंदिर गर्व से खड़ा है।

पार्षद किरन जायसवाल एवं भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि 5 अगस्त अब सिर्फ तारीख नहीं, आस्था की जीत, राष्ट्र के स्वाभिमान और एक नए भारत के उदय का प्रतीक बन चुका है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि जब नेतृत्व की नीयत साफ हो और जनता का समर्थन हो, तो सदियों पुराने सपने भी साकार हो सकते हैं।

कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रहरि रहे। संचालन शत्रुघ्न जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कमलेश केसरवानी, नीरज केसरवानी, किशन चंद्र जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, राजेश शर्मा, पद्माकर श्रीवास्तव, पिंकी जायसवाल, रितेश कुमार, राजू जायसवाल, श्रेष्ठ चौरसिया, विकास चौरसिया, सुमित जायसवाल, अजय कुमार, गिरधारी लाल केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र