शिबू सोरेन को छात्र मोर्चा खूंटी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
शिबू सोरेन को छात्र मोर्चा खूंटी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


खूंटी, 5 अगस्त (हि.स.) झारखंड छात्र मोर्चा (झामुमो), जिला खूंटी ने मंगलवार को शोकसभा आयोजित कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो ने की। मौके पर दो मिनट को मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति कें लिए प्रार्थना की गई। मोैके पर कमलेश महतो ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने आदिवासी समाज, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

मौके पर सचिव दोवारी मुंडू, उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, अंकित मांझी, सुनील महतो, समीर हीरो, बिरंग तिर्की, कालीपदो मुंडा, विकाश रविदास, प्रीतम महतो, विजय मुंडा, बादल बड़ाईक सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा