Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर श्री गोविंद देव जी मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए महापौर कुसुम यादव ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की सफाई व्यवस्था, अस्थाई अतिक्रमण तथा दर्शनार्थियों की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
महापौर ने लाइटिंग व्यवस्था, सीवर समस्याओं के समाधान, पेड़ों की कटाई-छंटाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जय निवास उद्यान और परिक्रमा मार्ग पर भी विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उद्यान समिति चेयरमैन पूनम शर्मा, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, उपायुक्त उद्यान मोनिका सोनी, हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी, अधीक्षण अभियंता बलराम मीणा, अधिशाषी अभियंता रूपाराम, सहायक अभियंता दिलीप मीणा और उद्यान अधीक्षक छाजू राम मीणा सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश