Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 5 अगस्त (हि.स.)। परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत किताडीह ग्वालापट्टी में मंगलवार को सरे शाम गोलीबारी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार अपराधियों ने राजद नेता कन्हैया यादव के पुत्र रवि यादव पर निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मंगलवार को परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह ग्वालापट्टी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और स्थानीय निवासी रवि यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने रवि के सिर को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल रवि को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रवि को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने 3 से 4 गोली के खोखे बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने पहले से पूरी रेकी कर रखी थी और व्यक्तिगत रंजिश या पुरानी दुश्मनी के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल घटना के पीछे की असल वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद ग्वालापट्टी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक