Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 5 अगस्त (हि.स.)। शहर के खिजुरिया में सोमवार की देर रात जमीन में सो रही महिला प्रतिमा देवी (35) को सांप ने डंस लिया। महिला को रात में इलाज के लिए परिजनों ने फुलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। शव को लेकर सभी लोग दुबे बाबा के स्थान चले गए। पति शिवनाथ मिर्धा ने बताया कि सोमवार की शाम घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए। पत्नी जमीन में बिस्तर लगाकर सो गई। रात को जहरीले सांप ने उसकी पत्नी के हाथ में काट लिया। उसकी पत्नी को कोई एहसास नहीं हुआ। कुछ देर के बाद महिला की हालत खराब होने लगी तो उसने बताया कि लगता है कि किसी ने हाथ में कांट लिया। हाथ में दांत के निशान भी पाए गए। सभी को संदेह हुआ कि महिला को किसी सांप ने काटा है। रात को ही अस्पताल लेकर आए। डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतका का एक छह साल का बेटा भी है।
मौत की खबर सुनकर नगर थाना की पुलिस अस्पताल मंगलवार की सुबह पहुंची और शव कब्जे में लेने का प्रयास किया। इस पर पति ने कहा कि सांप काटने से मौत हुई है, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। पुलिस ने एक लिखित आवेदन लेकर शव को सुपुर्द कर दिया। मृतका पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के तालपोखरा थाना क्षेत्र के राजनगर की रहने वाली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार