ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने वाले 2 आराेपित गिरफ्तार 2 फरार
2 आराेपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। जिले की बाेधघाट पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को नग्न कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपितों नीलम और संजू को आज मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने जिस फार्म हाउस में पिटाई की थी, पुलिस ने उसे भी सील कर दिया है।

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस को पता चला कि इस घटना में नीलम और संजू भी शामिल हैं, तो इन दोनों को शहर से ही इनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें जेल भेज दाखिल कर दिया गया है। वहीं अन्य 2 आरोपित आयुष राजपूत और नितिन साहू घटना के बाद से फरार हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब ड्राइवर काे बंधक बनाकर प्रताड़ना का वीडियो वायरल हुआ और पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करवाई । बस्तर जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा, एएसपी महेश्वर नाग के निर्देश पर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृव में एक टीम बनाकर आरोपितों की तलाश में पहले फार्म हाउस पहुंची, वहां से कुछ साक्ष्य इकट्ठा किए, फिर फार्म हाउस को सील कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे