Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 5 अगस्त (हि.स.)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में हर कोई शामिल होने नेमरा पहुंचा। लेकिन घंटों लगी रही जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई। लंबी जाम में कई वीआईपी भी फंसे रहे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा झारखंड के सभी मंत्री और नेता भी काफी देर तक फंसे रहे। कहीं कोई सुरक्षा के बीच पैदल चलता हुआ दिखाई दिया, तो कहीं गाड़ियों में बैठे नेता परेशान हो गया। जाम की वजह से गाड़ियां सरकने का नाम नहीं ले रही थी।
वहीं इस दौरान नेमरा से बरलंगा तक मोबाइल नेटवर्क भी गायब रहा। न ताे किसी का फोन लग रहा था और ना ही इंटरनेट चल पा रहा था। मोबाइल लगी जाम में समय व्यतीत करने के लिए कुछ लोग वीडियो गेम खेलते नजर आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश