Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांवाें में पहुंचकर जाना पीड़िताें का हाल
औरैया, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री एवं औरैया जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित गांव सिकरोड़ी व जूहीखा का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
गांव के लोगों ने मंत्री को बताया कि बाढ़ से फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। घरों में दरारें पड़ गई और घरेलू सामान बर्बाद हो गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हर साल उन्हें बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है, जिससे वे लगातार संकट में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने उच्च भूमि पर पुनर्वास की मांग उठाई।
प्रभारी मंत्री ने तत्काल लेखपाल को नुकसान का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनके मकानों में दरार या टूट-फूट हुई है, उनका सर्वे कराकर उचित सहायता दी जाएगी। किसानों की बर्बाद हुई फसलों का भी सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा।
उच्च भूमि पर पुनर्वास की मांग पर मंत्री ने लेखपाल को उपयुक्त भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर शीघ्र ही ग्रामीणों को सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर बसाया जाएगा। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कोई भी बाढ़ पीड़ित अकेला नहीं है। सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। जिनके घर गिरे हैं उन्हें नए मकान मिलेंगे। जिनकी फसलें बर्बाद हुई हैं उन्हें मुआवजा मिलेगा। भोजन, नाश्ता, टीकाकरण, और दवाओं की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है।
मंत्री ने यह भी कहा कि बाढ़ जैसी आपदा को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता, लेकिन सरकार पीड़ितों के हर दुख-दर्द में साथ है। किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल, ग्राम प्रधान, लेखपाल, तथा तहसील प्रशासन के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार