बाढ़ से भरे नाले में उतराता मिला दो दिन से गायब युवक का शव
प्रयागराज के हंडिया थाने की फोटो


प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव मंगलवार को गांव के समीप बाढ़ के पानी में उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को हंडिया के जराही गांव निवासी दिलीप कुमार पाल 17 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र का शव गांव के समीप नाले में आए बाढ़ के पानी में उतराता पाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। प्रथम दृष्टया उसकी मौत डूबने से होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। देर होती देख परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में गांव के पास नाले में उसे खोजते हुए परिवार के लोग पहुंचे तो उतराता हुआ पाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल