लगातार हो रही बारिश से अगले 24 घंटे के लिए केदारनाथ यात्रा रोकी
लगातार हो रही बारिश से अगले 24 घंटे के लिए केदारनाथ यात्रा रोकी


रुद्रप्रयाग, 5 अगस्त (हि.स.)। केदारघाटी सहित जनपद में रुक-रुककर हो रही तेज बारिश को देखते हुये प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोक दिया है। यात्रियों को सुर​क्षित स्थानों पर रुकने को कहा गया है। साथ ही केदारनाथ से किसी भी यात्री को बिना सुरक्षा के नीचे की तरफ नहीं भेजने को कहा गया है।

मंगलवार को सुबह से ही बारिश होती रही, जिस कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे मुनकटिया में भूस्खलन के चलते बार-बार बंद होता रहा। एनएच व कार्यदायी संस्था द्वारा मलबा साफ किया गया, जिसके बाद यात्रियों को धाम के लिये रवाना किया गया। दिनभर रुक-रुककर होती मध्यम से तेज बारिश के बीच यात्रियों को सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में केदारनाथ भेजा गया। अपराह्न तक 1200 यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया।

इस दौरान मुनकटिया और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड के समीप भूस्खलन जोन पर सुरक्षा जवानों ने यात्रियों को रास्ता पार कराया। इधर, सोनप्रयाग में तैनात कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि खराब मौसम के बीच यात्रा बार-बार रोकी गई। इस दौरान कुल 1200 यात्री धाम गये और दर्शन कर 2000 से अ​धिक यात्री वापस लौटे हैं। शाम 6 बजे से यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया गया है। साथ ही मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर अगले 24 घंटे के लिए केदारनाथ यात्रा को प्रतिबं​​धित कर दिया गया है।

इधर, जिला आपदा प्रबंधन अ​धिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच पड़ावों पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को यात्रियों को अग्रिम आदेश तक रोकने को कहा गया है। उन्होंने यात्रियों ने अपने स्तर से किसी भी प्रकार का जो​खिम नहीं लेने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति