Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने प्रदेश के दस आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन ) की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई को हटाकर उनके स्थान पर रितेश कुमार अग्रवाल को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अन्य वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आदेश के अनुसार जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्हें संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह सीजीएमएससी में फेरबदल करते हुए रितेश अग्रवाल को एमडी नियुक्त किया गया है।
आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले सचिव, खाद्य विभाग के साथ अब उन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, भू-अभिलेख आयुक्त, और पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ अविनाश चंपावत – अब जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
रितेश कुमार अग्रवाल को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करते ही छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के पद को आईएएस के प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष माना गया है।
आईएएस प्रभात मलिकको संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है, बाकी प्रभार यथावत रहेंगे।
आईएएस रवि मित्तल आयुक्त, जनसंपर्क विभाग और सीईओ, संवाद बने रहेंगे। इसके साथ ही उन्हें संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर भी पदस्थ किया गया है।जयश्री जैन को अब उन्हें उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में नई जिम्मेदारी दी गई है।दीपक कुमार अग्रवालनियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ-साथ अब सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।पद्मिनी भोई संचालक, कोष एवं लेखा के पद पर कार्य करेंगी। साथ ही उन्हें संचालक, पेंशन और पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
हिना अनिमेष नेताम को संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का संचालक बनाया गया है । इसके साथ ही जगदीश सोनकर को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।अश्वनी देवांगन बनाए गए मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बनाए गए हैं साथ ही संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा