Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख मुरादाबाद निवासी डॉ राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी के आह्वान का स्वागत करता है। जहाँ प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है।
उन्हाेंने कहा कि 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच सरकारों से स्वदेशी के अनुकूल नीतियां बनाने एवं आमजन में स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूकता पैदा कर रहा है। मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है।
मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डाॅ. राजीव कुमार ने आगे बताया कि वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में, जहाँ वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है। अमरीका और अन्य देश अधिक से अधिक संरक्षणवादी बन रहे हैं और टैरिफ दीवारों और अन्यायपूर्ण गैर-टैरिफ बाधाओं का उपयोग करके वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है। कुछ देशों, विशेष रूप से चीन द्वारा अतिरिक्त क्षमताओं के आधार पर माल डम्प किया जा रहा है और हमारे विनिर्माण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल