Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 5 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को रातू राेड के कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में शोकसभा आयोजित की गई। सुबह 6:00 बजे विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें साध-संगत क ओर से श्रद्धाभाव से सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया।
गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने साध संगत के साथ अरदास कर ईश्वर से गुरुजी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। उन्होंने परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
सभा के प्रधान अर्जुन देव मिढ़ा ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। सचिव सुरेश मिढ़ा और मनीष मिढ़ा ने कहा कि गुरुजी ने महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष कर आदिवासी समाज को जागरूक किया और झारखंड के निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया।
शोक व्यक्त करने वालों में द्वारका दास मुंजाल, रमेश पपनेजा, हरगोविंद सिंह, प्रेम मिढ़ा, हरजीत बेदी, नरेश पपनेजा, कंवलजीत मिढ़ा, किशन गिरधर, विनोद सुखीजा, मोहन लाल अरोड़ा, शैंकी मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, दिनेश गाबा, कमल धमीजा सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar