वाराणसी में बाढ़ से हालात विषम,मंडलायुक्त पहुंचे राहत शिविर,पीड़ितों से मिले
वाराणसी में बाढ़ राहत शिविर में मंडलायुक्त


वाराणसी में बाढ़ राहत शिविर में मंडलायुक्त


—जल जमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा, चूने के छिड़काव संग लगातार फॉगिंग कराने के निर्देश

वाराणसी,05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा और वरूणा नदी में विकराल बाढ़ से विषम हालात पर जिला प्रशासन की नजर है। मंगलवार को मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने नमो घाट, सूजाबाद, डोमरी तथा पड़ाव क्षेत्र का निरीक्षण कर गंगा में बाढ़ की स्थिति को देखा। कमिश्नर ने राहत शिविर में जाकर प्रभावितों से संवाद स्थापित कर उनसे मिल रही राहत सामग्री तथा अन्य सुविधाओं की जानकारियां भी ली । कमिश्नर ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने को निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय डोमरी पहुंचकर राहत शिविर का निरीक्षण किया और पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेल्प डेस्क पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ड्यूटी में लगे अधिकारियों,कर्मचारियों से कमिश्नर ने राहत शिविर में रह रहे लोगों, बाढ़ प्रभावितों से संवाद स्थापित करने को कहा। उन्होंने राहत शिविरों को पूरी क्षमता से संचालित करने,वहां उचित साफ-सफाई कराने को निर्देशित किया गया। जल जमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा, चूने के छिड़काव के साथ लगातार फॉगिंग कराने के निर्देश दिये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी