Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सीबीएसई क्लस्टर-5 बॉस्केटबाल : बालकों में केपीएस, डीपीएस, गुरुकुल, अतुलानंद, यूपीएस अयोध्या और पतंजलि ऋषिकुल जीते
प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। शकुन विद्या निकेतन, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल और आर्मी ओल्ड कैंट ने सीबीएसई क्लस्टर-5 बॉस्केटबाल के अंडर-19 बालिका वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीत लिये। अंडर-14 बालक वर्ग में खेलगांव पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुकुल मोंटेसरी, संत अतुलानंद, उदया पब्लिक स्कूल अयोध्या और अंडर-17 बालक वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज को जीत मिली।
बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में शकुन विद्या निकेतन ने सनबीम वाराणसी को 23-2 अंक से हराया। विजेता टीम की खुशी शुक्ला ने 14, जान्हवी तिवारी व दिव्यांशी ने तीन-तीन, साक्षी ने दो और रिशु ने एक अंक बनाया। पराजित टीम के लिए अनामिका ने दो अंक बनाये। इसके अलावा आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट ने टैगोर पब्लिक स्कूल को 12-2 से और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने सनबीम बलिया 12-2 अंक से हराया।
बालक अंडर-14 आयु वर्ग में खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने सनबीम भदोही को 13-0 से, दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने देवस्थलि विद्यापीठ बलिया को 14-12, गुरुकुल मोंटेसरी प्रयागराज ने पतजंलि ऋषिकुल प्रयागराज को 15-6, संत अतुलानंद वाराणसी ने टैगोर पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 14-8, उदया पब्लिक स्कूल अयोध्या ने एमपीवीएम प्रयागराज को 10-2 अंक से हराया। अंडर-17 बालक वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज ने सैनिक स्कूल वाराणसी को 39-9 अंक से हराया।
मैचों में बिनोद कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अमन, कुणाल सिंह, ऋषभ देव, अविनाश, विशाल चंद्रा, मोहम्मद सैफ, अनूप शुक्ला, कौशलेंद्र, कुलदीप पांडेय, काजल द्विवेदी ने निर्णायक का दायित्व निभाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र