जन आशीर्वाद पार्टी के अध्यक्ष बने अधिवक्ता शिवनंदन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष


नवादा,5 अगस्त (हि.स.)। जन आशीर्वाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत कुशवाहा की देखरेख में मंगलवार को नवादा में कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर नवादा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनंदन प्रसाद को जिला अध्यक्ष चुना गया ।

जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने उनको सम्मानित किया ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनंदन प्रसाद ने कहा कि जन-जन में पार्टी के सिद्धांतों को पहुंचना उनका धर्म है ।उन्होंने कहा कि नवादा जिले के सभी पांच विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और विजय भी हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत कर पार्टी का व्यापक जन आधार बनाया जाएगा ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है ।वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनंदन प्रसाद को नवादा जिले का कमान सोपा गया है। वे पार्टी को मजबूत बनाकर विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों को चुनाव जीताने में हम भूमिका अदा करेंगे। नवादा सिविल कोर्ट के एक दर्जन अधिवक्ताओं ने सम्मानित करते हुए सहयोग का विवाद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन