डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से निवास प्रमाण पत्र का आवेदन
डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से निवास प्रमाण पत्र का आवेदन


समस्तीपुर 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के मोहिउद्दीनगर अंचल अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र में दिनांक 29.07.2025 को ऑनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र सं० BRCCO/2025/17989735 के माध्यम से डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के नाम से निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसका पता ग्राम-हसनपुर, वार्ड सं0-13, पोस्ट बाकरपुर, थाना-मोहिउद्दीननगर, प्रखण्ड मोहिउद्दीननगर, जिला-समस्तीपुर अंकित है।

प्राप्त आवेदन पत्र की जाँच के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के फोटो, आधार सं०, बार कोड, पता में छेड़छाड़ की गयी है। अतः उपरोक्त आवेदन को जाँचोपरांत दिनांक 04.08.2025 को राजस्व अधिकारी, मोहिउद्दीननगर द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के विरूद्ध साईबर थाना, समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज करने एवं अग्रेतर अनुसंधान हेतु अनुशंसा पत्र प्रेषित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय