कानपुर में घाटमपुर ग्राम कटरी में बाढ़ पीड़ितों को राहत किट देती विधायक सरोज कुरील व तहसीलदार का छायाचित्र
कानपुर में घाटमपुर ग्राम कटरी में बाढ़ पीड़ितों को राहत किट देती विधायक सरोज कुरील वह तहसीलदार का छायाचित्र


कानपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में मंगलवार को घाटमपुर तहसील के जलभराव प्रभावित गांवों में अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आपदा प्रभारी विवेक चतुर्वेदी की निगरानी में घाटमपुर क्षेत्र में राहत और पुनर्वास का कार्य पूरी रफ्तार में है। प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप राहत किट वितरित की जा रही है। आज ग्राम कटरी में विधायक सरोज कुरील और प्रभारी तहसीलदार ने सैकड़ों परिवारों को राहत किट दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार