चेंबर की बैठक में ट्रेड फेयर में पंजाब के कॉलेजों की सहभागिता पर चर्चा
चेंबर के एजुकेशन उप समिति की बैठक


रांची, 5 अगस्त (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एजुकेशन उप समिति की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई। बैठक में पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य झारखंड और पंजाब स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक संवाद स्थापित करना और संभावित सहयोग के अवसर तलाशना था।

बैठक में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और पंजाब एडुयूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयासों से पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से फेडरेशन की ओर से आयोजित किए जानेवाले इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में पंजाब के मुख्य कॉलेजों की सहभागिता और रांची में एजुकेशन फेयर आयोजित करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में पंजाब एडुयूनिवर्सिटी की ओर से झारखंड में एक नया शैक्षणिक विकल्प उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिससे झारखंड के विद्यार्थियों को दिल्ली, मुंबई या अन्य बड़े शहरों में गए बिना उच्च शिक्षा के अधिक अवसर मिल सकेंगे।

चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि फेडरेशन का लक्ष्य राज्य के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में देशभर के अग्रणी संस्थानों से जोड़ना है। इस तरह के संवाद से न केवल उच्च शिक्षा के नए विकल्प खुलेंगे बल्कि उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के बीच सेतु बनाने में भी मदद मिलेगी। पंजाब के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ यह संवाद हमारे विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

इस पहल से न केवल प्रतिभा पलायन रुकेगा बल्कि राज्य का राजस्व भी यहीं पर बना रहेगा। एजुकेशन उप समिति के चेयरमैन विकास सिन्हा ने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखंड चेंबर कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित करेगा। इसमें देश के शीर्ष कॉलेजों के काउंसलर छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसरों की जानकारी देंगे।

बैठक में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ डीजे सिंह (चंडीगढ़ विद्या ज्योति एडुयूनिवर्सिटी), अंकित जैन (ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पंजाब), कुंवर पुंज (प्रो-चांसलर, श्री साई यूनिवर्सिटी, पंजाब) सहित कई अन्य पदाधिकारी के अलावा पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ गुरप्रीत सिंह, डॉ राकेश भारद्वाज, डॉ गुरशरणजीत सिंह के अलावा चेंबर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल और मनोज मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak