Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 5 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के अध्युक्ष सुदेश महतो मंगलवार को बाईक से ही नेमरा गांव पहुंचे और गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
दरअसल, अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो सहित कई आजसू नेता नेमरा से छह किलोमीटर पहले बरलंगा चौक के पास लंबे जाम में फंस गए। इसके बाद आजसू कार्यकर्ताओं ने बाइक की व्यवस्था की, तब सभी नेता छह किलोमीटर की दूरी बाइक से तय कर अंतिम शिबू सोरेन के संस्कार में शामिल हुए।
सुदेश महतो के साथ आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत सहित अन्य नेता भी बाइक से ही नेमरा पहुंचे और गुरुजी को अंतिम जोहार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak