शाहकुंड हादसे में मारे गए कांवरियों के परिजन को मिला मुआवजा
लाभुकों के साथ जिलाधिकारी


भागलपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। ज़िले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पांच कांवरियों के परिजन को मंगलवार को अनुग्रह राशि के रूप में चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा गया। ज़िलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन सभागार में सभी आश्रितों को यह सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान सभागार का माहौल भावुक हो गया। जैसे ही एक महिला चेक लेने पहुंची वह अपने आप को संभाल नहीं सकी और रोते-रोते बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद ज़िलाधिकारी ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए खुद महिला के शरीर पर पानी का छींटा मारा और उसे होश में लाया।

उल्लेखनीय है कि यह हादसा शाहकुंड के महंत बाबा स्थान के पास हुआ था। जब कांवरिया सुल्तानगंज से जल लेकर ज्यैष्ठगौरनाथ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पिकअप वैन पलट गई। जिससे पांच कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रशासन की ओर से हादसे के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर