Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जिले के फरिहा थाना क्षेत्र में साेमवार देर रात एक गाय से टकराकर माेटर साइकिल सवार दाे युवकाें की माैत हाे गई। एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
फरिहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार देर रात गाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विशेन ने मंगलवार को बताया कि जसराना थाना क्षेत्र स्थित गांव नगला कलू निवासी कुलदीप यादव, लोकेंद्र और रोहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोमवार की देर रात कहीं जा रहे थे। गांव नगला कुम्हार के पास अचानक एक गाय से टकराने पर तीनों बाइक समेत गिर पड़े। हादसे में कुलदीप (24) और लोकेंद्र (25) की मौत हो गई। रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी परिवार को दी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़