वेतन न देने का कंपनी पर मीटर रीडरों ने लगाया आरोप, डीएम से लगाई गुहार
जिलाधिकारी से शिकायत करने कलक्ट्रेट पहुंचे दर्जन भर मीटर रीडर


फतेहपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे 12 मीटर रीडरों ने प्राइवेट कंपनी पर तय सैलरी के आधार पर भुगतान न करने का आरोप लगाया। इस संबंध में डीएम को शिकायती पत्र देते हुए वेतन दिलाने व फ्राड कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

जिलाधिकारी को दिए पत्र में पीड़ित मीटर रीडर सर्वेश कुमार ने बताया कि इंवेंट्यू साफ्टवेयर सैल्यूशन प्राइवेट कंपनी ने बीते तीन महीने पूर्व जिले में मीटर रीडिंग का टेंडर लिया और चयनित लाेगाें काे लगभग 15 हजार सैलरी देने का बांड भराया। लेकिन दो महीने बाद जिले के सैकड़ों मीटर रीडरों को केवल प्रतिबिल तीन रुपये के हिसाब से दो हजार या ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं। जबकि सात रुपये प्रतिबिल का एग्रीमेंट किया था। जब बांड के अनुसार सैलरी की मांग की गई तो कंपनी के अधिकारी आनाकानी करते हुए मुकदमा दर्ज करने की धमकियां दे रहे हैं।

पीड़ित मीटर रीडर मनीष ने कहा कि वह असोथर ब्लॉक में मीटर रीडिंग का काम करता था। दो महीने बाद 15 जून को केवल 1800 रुपये सैलरी आई। जिस पर शिकायत किया तो मेरा काम करने का कोड बन्द कर दिया गया। पीड़ितों ने योगी सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार इन फ्राड कम्पनियों को बंद कर स्वयं संविदा या निविदा पर मीटर रीडरों की भर्ती करें।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार