Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मथुरा, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने चार क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र बदले हैं। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी को सीओ सिटी के साथ-साथ पुलिस लाइन का भी प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी ने बीती रात चार क्षेत्राधिकारियों काे इधर से उधर किया है। इनमें आशना चौधरी हाल ही में आईपीएस अधिकारी के रूप में मथुरा जिले में प्रशिक्षण के लिए तीन दिन पूर्व चार्ज आई हैं। एसएसपी ने जिले में नवागत आईं आईपीएस पर भरोसा जताते हुए उन्हें शहर की कमान सौंपी है। उनके पास अब सीओ सिटी के चार्ज के साथ पुलिस लाइन की जिम्मेदारी भी रहेगी।
सीओ सीटी की कमान संभाल रहे भूषण वर्मा को छाता सर्किल भेजा गया है। वहीं सीओ छाता आशीष शर्मा को मांट सर्किल का चार्ज सौंपा गया है। इसी तरह सीओ मांट गुंजन सिंह को साइबर क्राइम और महिला थाना की जिम्मेदारी दी गई है। गुंजन सिंह मांट सर्किल में लगभग एक वर्ष से तैनात थीं और कई गंभीर आपराधिक मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था काे बनाए रखा। अब उन्हें नई भूमिका में महिला संबंधित अपराधों और साइबर मामलों को संभालने का माैका दिया गया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार