बीरों-देवल गांव में दुर्गा अष्टमी से होगी महा वन्याथ
बीरों-देवल गांव में दुर्गा अष्टमी से होगी महा वन्याथ


रुद्रप्रयाग, 5 अगस्त (हि.स.)। अगस्त्यमुनी ब्लाॅक के चंडिका मंदिर समिति बीरों-देवल में दुुर्गा अष्टमी के दिन महावन्याथ के लिए किया जाएगा। 20 वर्ष के बाद यह धार्मिक परंपरा पुन: शुरू हो रही है।

चंडिका मंदिर समिति बीरों-देवल के अध्यक्ष डा. आशुतोष भंडारी ने बताया कि सात गांवों की आराध्य देवी मां चंडिका की परंपरागत वन्याथ यात्रा निकाली जाएगी, जो क्षेत्र की आस्था, एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

इस अनुष्ठान में बीरों,, देवल, नैनी, पौंडार, क्यार्क, बरसूड़ी, संगूड़ गांवों के ग्रामीण शामिल होंगे। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष पृथ्वी नेगी, सचिव मदन मोहन डिमरी, कोषाध्यक्ष राजेश बिष्ट, सहसचिव सुधीश चौहान, संरक्षक भारत सिंह भंडारी, इंद्र सिंह चौहान आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति