Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 04 अगस्त (हि.स.)। जीविका कटिहार द्वारा समृद्धि जीविका महिला संकुल संघ कुंभरी कदवा के कार्यालय प्रांगण में युवाओं को रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए कौशल पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 245 से अधिक ग्रामीण स्तर के युवाओं ने भाग लिया, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थीं।
कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को आमंत्रित किया गया था, खासतौर पर जीविका द्वारा सतत् जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों के वयस्क युवाओं को। युवाओं को रोजगार मिलने से न केवल उनका व्यक्तिगत जीवन सुधरता है, बल्कि इससे उनके पूरे परिवार को भी उन्नति मिलती है।
जीविका कटिहार की अगुवाई में प्रबंधक रोजगार अमित सागर और युवा पेशेवर राहुल कुमार ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। एलएनजे स्किल्स, रासा फाउंडेशन, आगा खा फाउंडेशन और एच डी एफ सी बैंक जैसी कंपनियों ने युवाओं को पंजीकृत किया और उन्हें तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार हेतु प्रेरित किया।
जीविका कटिहार के संचार प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण युवाओं में कौशल विकास बहुत ही जरूरी है, क्योंकि वर्तमान में उन्हें रोजगार बाजार की जरूरत को पूरा करने के लिए सशक्त बनाता है। जीविका कटिहार की यह पहल युवाओं को रोजगार और तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह