तेज रफ्तार स्कूटी ट्रक में घुसी, तीन युवक गंभीर
अहरौरा सीएचसी पर घायलों को लेकर पहुंची पुलिस।


- अहरौरा में हुआ हादसा, ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर

मीरजापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित छातों गांव के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूटी चलती ट्रक में पीछे से टकरा गई, जिससे स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी गांव निवासी 31 वर्षीय शनि पाठक पुत्र रामरूप पाठक, 28 वर्षीय शिवम पाठक एवं 15 वर्षीय सुंदरम पाठक पुत्रगण रामकृपाल पाठक, एक ही स्कूटी से वाराणसी से अपने गांव लौट रहे थे। छातों गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर उनकी स्कूटी सामने चल रही ट्रक में जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए तीनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घटना की जानकारी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा