Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 5 अगस्त (हि.स.)। टंडवा पुलिस ने हथियार के साथ एक टीएसपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। नक्सली के पास से एके-47 रायफल का 83 पीस कारतूस जब्त किया गया है।
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरवार थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा में एक व्यक्ति जिसका नाम मनोज तिग्गा (33) के घर में अवैध आग्नेयास्त्र और गोली छुपाकर रखा हुआ है। वह टीपीसी संगठन के लिए काम करता है।
एसडीपीओ टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इसके पुलिस ने उसे खंदार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नक्सली के घर से हथियार और गोली बरामद किया गया। पिपरवार कांड सं0 23/2025 में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी