Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 5 अगस्त (हि.स.)। गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लक्ष्य से जिले की कालिका पेट्रोलियम यूनिट ने पहल की है। शहर के 6 बच्चों का गांधीनगर कच्ची बस्ती स्कूल में दाखिला करवाया। वहीं बच्चों के माता-पिता को उनकी शिक्षा अनवरत रखने का प्रण भी दिलवाया। यह बच्चे पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को कचरा बिनते मिले थे। ऐसे में यूनिट ने अच्छी पहल करते हुए बच्चों को स्कूल की चौखट दिखलाई।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की कालिका पेट्रोलियम यूनिट संचालित है। इसमें महिला कांस्टेबल प्रियंका व पुष्पा की टीम ने शहर में भ्रमण के दौरान कुछ बच्चों को चिन्हित किया, जो कचरा बीन रहे थे। महिला कांस्टेबल के मन में इन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का विचार आया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल मुकेश सांखला के निर्देश पर शहर में कचरा बीनने वाले छह बच्चों को चिन्हित किया। इनके माता-पिता को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए गांधीनगर कच्ची बस्ती में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तीन बालक व तीन बालिकाओं को शहर के गांधीनगर स्थित कच्ची बस्ती स्कूल में दाखिला करवाया। एएसपी मुकेश सांखला ने बताया कि इन प्रयासों से न केवल बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल