Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 5 अगस्त (हि.स.)। सदर थाना अंतर्गत कोल्टेक्स के पास एक वृद्ध महिला के गले से दो युवक साेने की चेन छीन कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए उक्त महिला के पुत्र बबलू सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनकी मां मुन्नी देवी (पति स्व. विजय नारायण सिंह) बैंक से अपना पेंशन निकाल कर अपने घर आ रही थी। इसी बीच वहां पहले से घात लगाए एक युवक ने उन्हें अपनी बातों में उलझा दिया। वह खुद को हरिद्वार का रहने वाला बताते हुए पानी पिलाने और अन्य बातें करने लगा। इसी बीच एक अन्य युवक बाइक पर सवार होकर आया। उसके आते ही पहले से मौजूद युवक बाइक पर सवार हुआ और मौका पाते ही उसकी मां के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए। लेकिन तब तक दोनों चेन स्नैचर वहां से फरार हो चुके थे।
पीड़िता के पुत्र बबलू सिंह ने बताया कि उक्त चेन लगभग 10 ग्राम का था, जिसका अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये था।
घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुट गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर