Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर में लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर के बीच मंगलवार को बूढ़ानाथ घाट पर बड़ी घटना घट गई। सरकारी विद्यालय से घाट पर मौज मस्ती करने दोस्तों संग पहुंचा 12 वर्षीय प्रिंस बाढ़ के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन के बीच चीख पुकार मच गया। करीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। 12 वर्षीय छठी क्लास का छात्र गहरे पानी मे डूबा गया। पानी के अंदर वह किसी वास्तु में वह फस गया। इसके बाद अन्य मित्र उसे वहां छोड़कर भाग गए। करीब 9 बजे वह घर से स्कूल के लिए निकला उसके बाद दोस्तो संग गंगा नहाने गया था। जलस्तर बढ़े होने के कारण आगे बढ़ा बच्चा गहराई में जाकर डूबा। सुबह 9 बजे से एसडीआरएफ टीम द्वारा घण्टों खोजबीन के बाद शव बाहर निकाला गया।
मृतक छात्र विश्विद्यालय थाना इलाके के साहेबगंज के रहने वाले रंजन दास के बेटे 12 वर्षीय प्रिंस है। मामला जोग्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ानाथ घाट का है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर