Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग की पीजी अध्येता डॉ. कृष्णा शर्मा ने खेलो इंडिया अस्मिता सिटी लीग में ट्रेडिशनल योगासन सीनियर ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। डॉ. कृष्णा शर्मा का चयन ज़ोनल अस्मिता लीग में हुआ है।
इसके साथ ही छठी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में ट्रेडिशनल योगासन इवेंट, फॉरवर्ड बेंड इंडिविजुअल इवेंट, ट्विस्टिंग इंडिविजुअल इवेंट, सुपाइन इंडिविजुअल इवेंट सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। डॉ. कृष्णा शर्मा का चयन राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में हुआ है।
छठी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता एवं पहली योगासन अस्मिता सिटी लीग, दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन बोधि इंटरनेशनल स्कूल शिकारगढ़ में किया गया। पीजीआईए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह तथा स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ए नीलिमा सहित संकाय सदस्यों एवं स्नातकोत्तर अध्येताओ ने डॉ कृष्णा को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश